स्वदेश स्वाभिमान - Swadesh Swabhiman

जल्दी सोना और जल्दी जागना स्वस्थ रहने के हैं प्रमुख मानक

कार्यविस्तार बैठक : योग करने के साथ दूसरों को सिखाना मानव सेवा है

  • योग, आयुर्वेद एवं स्वदेशी को तहसील स्तर तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता से प्रश्नवार मार्गदर्शन किया।
    मुजफ्फरपुर (बिहार)। पतंजलि योग व भारत स्वाभिमान न्यास के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी आदरणीय श्री राकेश कुमार जी द्वारा सभा को सम्बोधित किया। यहां संस्था के लोगों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि योग करने के साथ दूसरों को सिखाना मानव सेवा है। योग से बीपी, गर्दन दर्द, फैटी लीवर समेत कई बीमारियां ठीक हो सकती हैं। जल्दी सोना व जल्दी जागना स्वस्थ रहने के प्रमुख मानक हैं, आदरणीय मुख्य केन्द्रीय प्रभारी जी ने कहा कि अपने मुंह, हाथ, पैर, जीभ, त्वचा आदि को विवेक रूपी लगाम से कसे रहिए, रोग-विकार से मुक्त रहेंगे। साथ ही उन्होंने आगामी कार्य की रूप रेखा पर विशेष रूप से चर्चा की एवं योग, आयुर्वेद एवं स्वदेशी को तहसील स्तर तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता से प्रश्नवार मार्गदर्शन किया। श्री राकेश कुमार जी भारतने कहा कि परम पूज्य योगर्षि स्वामी जी महाराज एवं परम श्रद्धेय आचार्य जी महाराज की प्रेरणा से योग जन-जन तक पहुंचा है आज भारत के प्रत्येक व्यक्ति को निरोगी बनाना है। राज्य प्रभारी श्री अजीत जी ने कहा कि सुबह-सुबह ध्यान व दैनिक क्रिया के बाद खुले स्थान में तेज व्यायाम-प्राणायाम करने से आप निरोग रहेंगे। इस मौके पर राज्य प्रभारी चंदेश्वरी प्रसाद समेत सुनील पंडित, सुधीर कुमार, राजीव कुमार, आशा आदि कार्यकत्र्ताओं की उपस्थित होकर अपने कार्य बिंदुओं पर चर्चा व आगामी कार्यों को सफल बनाने पर मार्गदर्शन लिया।
 

About The Author: स्वदेश स्वाभिमान