स्वदेश स्वाभिमान - Swadesh Swabhiman

योग शिविर : स्वस्थ शरीर के लिए योगाभ्यास बहुत जरूरीसात्विक भोजन, सात्विक दिनचर्या व नियमित योगाभ्यास से शरीर जीवन भर स्वस्थ रह सकता है

पीपाड़ शहर (राजस्थान)। गोकुल बाबू डिग्री काॅलेज परिसर में चल रहे 25 दिवसीय योग शिविर आयोजित किया जा रहा है।

  •  भगवान के दिये इस अनमोल जीवन को योगाभ्यास प्राणायाम से जीवन भर स्वस्थ रख सकते हैं।
 परम पूज्य योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज के परम शिष्य स्वामी परमार्थदेव जी (मुख्य केन्द्रीय प्रभारी) ने बताया कि भगवान के दिये इस अनमोल जीवन को योगाभ्यास प्राणायाम से जीवन भर स्वस्थ रख सकते हैं। सात्विक भोजन, सात्विक दिनचर्या व नियमित योगाभ्यास से शरीर जीवन भर स्वस्थ रह सकता है। स्वामी परमार्थदेव जी ने योगिंग-जाॅगिंग, सूर्य नमस्कार, रोगानुसार, ताड़ासन, भुजंगासन, पर्वतासन, नावासन के साथ भस्त्रिका प्राणायाम, कपालभाति, अनुलोम-विलोम प्राणायाम व सूक्ष्म अभ्यास के साथ आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी, आंवला-गिलोय के फायदे बताये। पतंजलि योग समिति के राज्य कार्यकारिणी सदस्य हुकमाराम राव, प्रमोद कुमार ने प्राकृतिक चिकित्सा में आँख, नाक, कान, एलर्जी, कफ दोषों को दूर करने के लिए, शरीर में एसिडिटी, सीने में जलन, दमा अस्थमा, आंखों के सभी रोगों के लिए त्रिफला पानी से आई वास का अभ्यास करवाया गया। गायत्री परिवार के मदनलाल बागरा व लक्ष्य आर्य ने योग के साथ प्रतिदिन यज्ञ करने की सेवा दे रहे हैं। शिविर के संरक्षक भोमाराम सोलंकी ने बताया कि इस निःशुल्क शिविर में 800 साधक व सहयोग शिक्षक के 100 प्रशिक्षक प्रशिक्षण ले रहे है।
  

About The Author: स्वदेश स्वाभिमान