स्वदेश स्वाभिमान - Swadesh Swabhiman

महिला महासम्मेलन :  राजनीतिक आजादी तो मिल गई, लेकिन, आर्थिक आजादी अभी मिलना बाकी है: पूज्य स्वामी जी महाराज

   सीकर (राजस्थान)। पतंजलि विश्व विद्यालय और महिला पतंजलि योग समिति की ओर से सांवली रोड पर रामजी पैलेस में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें मानसिक व शारीरिक तनाव को दूर करने के लिए योग, प्राणायाम स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दिया गया। योगासनों की प्रस्तुति दी गई। महिलाओं ने फूलों की होली खेली और सामूहिक नृत्य भी किया।
      इस दौरान प.पू़.स्वामी जी महाराज ने सम्मेलन को वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा कि हमें राजनीतिक आजादी तो मिल गई। लेकिन, आर्थिक आजादी अभी मिलना बाकी है। हमने आर्थिक, वैचारिक, सांस्कृतिक व आचार विचार की गुलामी की चादर ओढ़ रखी है। योग कर इंसान सुख और समृद्धि के साथ स्वास्थ्य की दुर्बलता पर सफलता हासिल कर सकता है। सम्मेलन में महिला मुख्य केन्द्रीय प्रभारी साध्वी डाॅ. देवप्रिया जी ने कहा कि वर्तमान मंे घर-घर में मानसिक तनाव के रोगी सामने आ रहे हैं। जबकि योग मानसिक तनाव का उपाय है। योग, प्राणायाम, ध्यान व सेवा से हम दूसरों को भी सूख दे सकते हैं। सांसद सुमेधानन्द ने कहा कि परिवार में नियमित योग, प्राणायाम व सत्संग हो तो संतान का बिगाड़ नहीं हो सकता। सम्मेलन में राज्य महिला प्रभारी बहन विजय लक्ष्मी जी, राज्य कार्यकारिणी सदस्य बहन सरिता जी, भारत स्वाभिमान राज्य प्रभारी भाई अरविंद जी, भाई विनोद जी ने भी विचार व्यक्त किए। डाॅ. बीएल रणवां, भाजपा नेता इंद्रा चैधरी, पतंजलि प्रभारी पवन जी, राज्य युवा प्रभारी संदीप जी, कर्मपाल, सरदार बलदेव, सोशल मीडिया प्रभारी बहन सुनीता, जिला प्रभारी पुष्पा भास्कर, संतरा, बृजमोहन आदि मौजूद थे।

About The Author: स्वदेश स्वाभिमान