कटक (ओडिशा)। स्वामी डा. परमार्थदेव जी महाराज (मुख्य केन्द्रीय प्रभारी, पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार) की अध्यक्षता में प्रदेश स्तरीय पतंजलि कार्यकर्ताओं की बैठक जयपुर टाउन हाल, कटक में सम्पन्न हुई। इस बैठक का मूल सूत्र था- ‘‘कर भला, होगा भला, अंत भला है, यही जीवन जीने की कला है’’। बैठक में जिला कटक, कोरापुट, मलकानगिरी, नबरंगपुर, गजपति, रायगड़ा के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बैठक में विशेष रूप से स्वामी परमार्थदेव जी महाराज, राज्य प्रभारी भाई सुधांशु अधिकारी जी, श्री अतुमा प्रकाश, अमृतांशु प्रधान, श्री सूर्यकांत, राज्य कार्यकारिणी प्रभारी क्षितिश पटनायक, राज्य महिला प्रभारी बहन जानकी जी, बहन अम्बिका रंजन, मदन नायक व दिनेश पंडा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
स्वामी परमार्थदेव जी ने सभी कार्यकर्ताओं को बैठक में आगामी कार्ययोजना से अवगत कराया, योग को तहसील स्तर पर पहुंचाने के आह्वान के साथ उन्होंने बताया की आप सभी अपने जीवन दिनचर्या में योग, आयुर्वेद, यज्ञ को अपना कर कैसे स्वास्थ्य लाभ पा सकते है मुख्य रूप से कार्यकर्ता बैठक में स्वदेशी के विस्तार हेतु मार्गदर्शन किया।