स्वदेश स्वाभिमान - Swadesh Swabhiman

बरजी में पूज्य स्वामी जी महाराज के साथ किया योग

निःशुल्क योग शिविर : अनुलोम-विलोम, कपालभाति के साथ ही अन्य योगासनों का कराया अभ्यास, नियमित योग करने का संकल्प

  वाराणसी (उत्तर प्रदेश)। योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज ने कहा कि रोगों के अतिक्रमण पर योग का बुलडोजर चलाकर ही बेहतर स्वास्थ्य हासिल हो सकता है। योग में सभी तत्व समाहित हैं, जो योग करता है वह हर क्षेत्र में शिखर पर रहता है। व्यक्ति विकल्प रहित संकल्प लेकर आगे बढ़ता है तो जीवन शास्त्र की तरह बन सकता है। बरजी गांव स्थित बनारस पब्लिक स्कूल में आयोजित योग शिविर में पूज्य स्वामी जी महाराज ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की तारीफ करते हुए कहा कि वह सुबह उठकर योग करते हैं, इसलिए 70 साल से ज्यादा उम्र के बाद भी एकदम फिट हैं। उन्होंने कहा, निरोगी रहना है तो योग और देसी रहना है तो स्वदेशी अपनाएं। उन्होंने कहा कि जिन्दा रहने के लिए खाना ही नहीं, बल्कि आॅक्सीजन की ज्यादा जरूरत होती है। शरीर को पूरी आॅक्सीजन अनुलोम विलोम से ही मिल सकता है। कमजोर को सभी तरह की बीमारियों घेर लेती हैं, जो मजबूत होते हैं उन्हें कोई बीमारी नहीं होती। मजबूत बनिये योग करिए। प्रातःकाल शुरू हुए योग शिविर में योगर्षि स्वामी जी महाराज ने काशी की जनता को प्राणायाम, अनुलोम- विलोम, कपालभाति, भस्त्रिका, प्राणायाम, भ्रामरी समेत कई योग आसनों का अभ्यास करवाया। कहा कि योग से नशा दूर होगा और लोग समृद्ध होंगे। चार घंटे से अधिक समय तक चले शिविर में लोगों ने नियमित योग करने का संकल्प लिया। परम पूज्य स्वामी जी महाराज ने योग शिविर में काशी की जनता को स्वस्थ रहने का गुरुमंत्र दिया।

About The Author: स्वदेश स्वाभिमान