हैदराबाद। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट ने भारत की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का वैश्विक अभियान शुरू करने की घोषणा की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्रीय आयुष और बंदरगाह मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल जी, परम पूज्य स्वामी जी महाराज हरियाणा के राज्यपाल माननीय महामहिम श्री बंडारू दत्तात्रेय जी, तेलंगाना के आबकारी मंत्री श्रीनिवास गौड़ जी और रामचंद्र मिशन एंड गाइड आफ हार्टफुलनेस मेडिटेशन के पूज्य दाजी कमलेश डी.पटेल जी ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान भारत की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में है। जो लोग इसमें हिस्सा लेना चाहते हैं, उन्हें 21 दिनों तक दिन में 13 बार सूर्य नमस्कार करना होगा। यह अभियान एक जनवरी 2022 से शुरू हुआ है और 20 फरवरी तक चलेगा। इसका आयोजन हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट और पतंजलि योगपीठ सहित पांच अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है और आयुष, शिक्षा तथा विदेश मंत्रालय इसमें मदद कर रहे हैं।