स्वदेश स्वाभिमान - Swadesh Swabhiman

पतंजलि का नया कीर्तिमान: कोरोना रिसर्च को 20 इंटरनेषनल  जर्नल में जगह

20 महीनों में 20 से अधिक इंटरनेशनल जनरल में आया रिसर्च पेपर, योग-आयुर्वेद से कोरोना और ओमिक्रान को दूर करने का दावा

    हरिद्वार। योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज ने कहा कि देश और दुनिया को कोरोना से जुझते हुए लगभग दो साल हो गये, लेकिन पूरा मेडिकल सिस्टम और इंडस्ट्रीज मिलकर भी अभी तक कोरोना की दवा नहीं बना पाए। हाँ, वैक्सीन जरूर बनाई है, लेकिन वह कोरोना का ट्रीटमेंट नहीं, केवल प्रिवेंशन है।
  आनलाइन पत्रकार वार्ता में पूज्य स्वामी जी महाराज ने कहा कि हमने पिछले 20 महीनों में 20 से अधिक इंटरनेशनल रिसर्च पेपर्स, कोरोना के ट्रीटमेंट, प्रिवेशन और काॅम्प्लीकेशन के लिए प्रकाशित करके एक नया कीर्तिमान बनाया है। जो माॅडर्न मेडिकल साइंस नहीं कर पाया है, वह हमने करके दिखाया है। कोरोनिल, श्वासारि, अणुतेल, गिलोय घनवटी, च्यवनप्राश, दिव्यपेय व अश्वगंधा आदि पर हमने 30 से अधिक बड़ी रिसर्च की हैं। देश के करोड़ों लोगों ने हमारे काम, अनुसंधान और सेवाओं से लाभ उठाया है व सराहाना की है। परम पूज्य स्वामी जी महाराज ने कहा कि यद्यपि ओमीक्रोन का संक्रमण दर फैलने की दर ज्यादा है पर कैजुएल्टी कम है। फिर भी ओमीक्रोन को हल्के में नहीं लेना चाहिए। जिन रोगियों में डायबिटीज और अन्य बीमारियां हैं, उनको ओमीक्रोन से नुकसान का ज्यादा खतरा है। जिनकी इम्यूनिटी कम है, वह अपने आपको ओमीक्रोन से विजय प्राप्त करने के लिए तथा भीतर से अपने आपको मजबूत बनाने के लिए योग, आयुर्वेद नेचुरोपैथी का प्रयोग करें।
द कोरोनिल किट पर 25 प्रतिशत की छूट-
  परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज ने बताया कि महामारी की इस तीसरी लहर के संकट के काल में लोगों की सहायता करने के लिए हमने ये तय किया है कि आज से देश के सभी पतंजलि चिकित्सा केन्द्रों पर कोरोनिल किट पर 25प्रतिशत की छूट दी जाएगी। आप पतंजलि आर्डर-मी ऐप से डायरेक्ट आर्डर करके, या पर भी आनलाइन कोरोनिल किट को छूट पर मंगवा सकते हैं। जो लोग संस्थागत रूप से, इन काॅर्टन (25 पीस) व उससे अधिक  दूसरों की सेवा के लिए कोरोनिल किट मंगवाना चाहते हैं, उनकों हम 40 प्रतिशत की छूट देंगे।

About The Author: स्वदेश स्वाभिमान