स्वदेश स्वाभिमान - Swadesh Swabhiman

संगठन बैठक:  पतंजलि योग की 2000 षाखाएं होंगी आरम्भ

योग समिति के 25 जिलों के प्रभारीगण उपस्थित रहे.....

   मेरठ, उत्तर प्रदेश। मंगल पाण्डे नगर सामुदायिक केन्द्र में पतंजलि योगपीठ के 25 जिलों के प्रभारियों की बैठक हुई। पतंजलि और भारत स्वाभिमान के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी आदरणीय श्री राकेश कुमार जी ने कहा कि मुख्यालय हरिद्वार की योजनाओं को सभी राज्यों में क्रियान्वित कराने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना काल में योग की जो आफलाइन कक्षाएं बंद हो गई थीं, उन्हें फिर से संचालित करने के लिए कहा। पश्चिम उत्तर प्रदेश के जनपदों में 2000 योग कक्षाएं चलती थीं। इन्हें फिर से आरम्भ करने के लिए कहा। सभी जिलों में पतंजलि योग-ग्राम की तर्ज पर वैलनेस सेंटर खोलने की योजना है। प्रदेश के सभी बड़े गांवों में पतंजलि आरोग्य केन्द्र खोले जाएंगे। मुख्य केन्द्रीय प्रभारी ने इसके लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करने के लिए कहा। कहा कि भारतीय शिक्षा बोर्ड का गठन हो गया है। साथ ही साथ योग, आयुर्वेद एवं स्वदेशी के विस्तार में विशेष रूप में आगे बढ़ाने के लिए कहा गया। योग की कक्षा के विस्तार में आदरणीय मुख्य केन्द्रीय प्रभारी श्री राकेश कुमार जी ने कहा योग की कक्षा को तहसील तक पहुंचाने एवं प्रत्येक कक्षा में उसके साधकों के विस्तार व योग से होने वाले शारीरिक लाभ व रोग मुक्त रहने के विशेष रूप से कक्षाओं में जागरूक करने के लिए कहा।

About The Author: स्वदेश स्वाभिमान