स्वदेश स्वाभिमान - Swadesh Swabhiman

दीक्षांत समारोह:  दयानन्द महिला महाविद्यालय दीक्षांत समारोह 300 छात्र-छात्राओं को डिग्रिया दी

 कुरुक्षेत्र। दयानंद महिला महाविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि पतंजलि विश्वविद्यालय, हरिद्वार के कुलपति परम पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज रहे। अध्यक्षता कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा जी द्वारा हुई। समारोह में कला, वाणिज्य, विज्ञान एवं पर्यटन संकाय की स्नातक और अंग्रेजी, वाणिज्य संकाय की स्नातकोत्तर स्तर की लगभग 300 छात्राओं को उपाधि से अलंकृत किया गया। पूज्य आचार्य श्री ने छात्राओं को अपनी उपाधि के अनुसार योग, आयुर्वेद एवं स्वदेशी के उत्थान के लिए अपने शिक्षा व देश सेवा में अपने योगदान देने के लिए कहा। जिससे देश में भारत वर्ष फिर विश्वगुरु बनने में आप सभी अपने योगदान में अपना-अपना सहभागिता दे। पूज्य आचार्य श्री द्वारा दीक्षांत उपाधि से सम्मानित सभी छात्राओं का उत्साहवर्द्धन कर शुभकामनाएं दी।

About The Author: स्वदेश स्वाभिमान