पतंजलि वैलनेस-योगग्राम, निरामयम् जैसे विश्वस्तरीय योग, आयुर्वेद, पंचकर्म, नेचुरोपैथी जैसे चिकित्सा अनुसंधान केंद्र में बुकिंग हेतु धोखाधड़ी के बहुत सारे मामले सामने आ रहे हैं। पतंजलि वैलनेस से योगग्राम एवं निरामयम् जैसे अन्य सभी आधिकारिक वैलनेस केन्द्रों की प्रामाणिक जानकारी जैसे फोन नम्बर, बैंक एकाउंट नम्बर्स एवं बुकिंग करने हेतु आवश्यक वेबसाइट लिंक हम नीचे पोस्ट में दे रहे हैं। कृपया केवल इन्ही नंबरों पर संपर्क करें और किसी भी प्रकार की बुकिंग करने से पहले सभी केन्द्रों की जानकारी हमारी वेबसाइट www.patanjaliwellness.com पर जाकर सत्यापित कर लें। किसी भी वैलनेस केन्द्र में बुकिंग कराने या जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे सेंट्रल बुकिंग नम्बर 8954890164/8954890210 पर सम्पर्क कर सकते हैं। धोखाधड़ी करने वाले लोगों से बचे और प्रामाणिकSource से ही चिकित्सा के लिए अपनी बुकिंग करवाएं।