स्वदेश स्वाभिमान - Swadesh Swabhiman

कार्यकत्र्ता बैठक: 1500 निःषुल्क नियमित योग-कक्षाओं के  लक्ष्य पूर्ति के लिए साध्वी देवप्रिया जी ने दिए टिप्स

महिला पतंजलि योग समिति का महिला महासम्मेलन एवं योग गोष्ठी

  जालंधर (पंजाब)। महिला पतंजलि योग समिति, पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान, युवा भारत, पतंजलि किसान सेवा समिति की ओर से द्रोणा गार्डन, बस्ती बावा खेल कपूरथला रोड में महिला महासम्मेलन करवाया गया। कार्यक्रम में योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज की अनन्य शिष्या साध्वी डाॅ.देवप्रिया जी ने योग, यज्ञ, स्वदेशी, प्राकृतिक चिकित्सा एवं भारतीय शिक्षा के उद्देश्य की पूर्ति हेतु महिला पतंजलि संगठन के कार्यक्रम में शिरकत की। साध्वी देवप्रिया जी ने महिला पतंजलि योग समिति द्वारा 1500 निःशुल्क नियमित योग कक्षाओं के लक्ष्य पूर्ति के लिए टिप्स दिए। इससे पूर्व योगर्षि स्वामी जी महाराज ने अपने संगठन के भाई-बहन कार्यकर्ताओं को योग, आयुर्वेद प्राकृतिक चिकित्सा और स्वदेशी आंदोलन द्वारा देश को रोगमुक्त, नशा मुक्ति, भ्रष्टाचार मुक्त करने का आह्वान किया। पंजाब में महिला संगठन की 21 जिलों में और 50 तहसीलों में सक्रिय योग समितियां कार्यरत हैं। इस कार्यक्रम में पंजाब, हिमाचल व चंडीगढ़ के वरिष्ठ राज्य प्रभारी श्री लक्ष्मी दत्त जी ने मंच संचालन किया यहां बहन सीमा जी, प्रवीणा, सुनीता, अनीता, किरण, पूर्णिमा बेरी, राजेंदर जी, लखविंदर व अन्य गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About The Author: स्वदेश स्वाभिमान