लगभग दिवालिया हो चुकी स्वदेशी कम्पनी रुचि सोया की कमान पतंजलि के हाथ में आने के बाद बहुत कम समयावधि में कम्पनी का टर्न-अराउण्ड हुआ। कम्पनी का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स रखा गया और 650 रुपए पर आफर फाॅर सेल आने के मात्र छः महीने के अन्तराल में ही कम्पनी के शेयर ने 1400 रुपए की लम्बी छलांग लगाई। साथ ही कम्पनी ने 50,000 करोड़ का मार्केट कैप प्राप्त कर लिया। पतंजलि की भावी योजनाओं पर जी-बिजनेस के संवाददाता भाई अनिल सिंघवी ने पूज्य स्वामी जी महाराज का साक्षात्कार कर पतंजलि की भावी योजनाओं पर चर्चा की, जो हम हू-ब-हू आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं- सह-संपादक (योग संदेश) |