स्वदेश स्वाभिमान - Swadesh Swabhiman

राष्ट्रीय संगोष्ठी: मानव स्वास्थ्य सुरक्षा पर राश्ट्रीय संगोश्ठी में पूज्य आचार्य जी महाराज सम्मानित

औषधि उत्पादन में प्रयुक्त होने वाले पौधों की जैव विविधता का मूल्यांकन  एवं संरक्षण, पारम्परिक दवाओं को आधुनिक तकनीक से जोड़ना आदि विषयों  पर गहन चर्चा हुई

    पाल (मध्य प्रदेश) में वन विभाग के सहकारी उपक्रम लघु वनोपज एवं अनुसन्धान केन्द्र (एम.एफ.पी.) के माध्यम से वनौषधि अमृत मंथन, मानव स्वास्थ्य सुरक्षा पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें आयुर्वेद के क्षेत्र में कार्यरत देश के ख्याति प्राप्त अनुसंधानकर्ताओं, औषधि निर्माताओं एवं शैक्षणिक संस्थाओं ने अपने विचार प्रस्तुत किये तथा हर्बल फाॅर्मूलेशन का डाॅक्यूमेंटेशन, वेलिडेशन और मानकीकरण करना, हर्बल दवाओं/फाॅर्मूलेशन में अडल्ट्रेशन और प्रतिस्थापन, औषधि उत्पादन में प्रयुक्त होने वाले पौधों की जैव विविधता का मूल्यांकन एवं संरक्षण, पारम्परिक दवाओं को आधुनिक तकनीक से जोड़ना आदि विषयों पर गहन चर्चा हुई।
    कार्यक्रम में पूज्य आचार्य जी महाराज को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डाॅ.कुवर विजय शाह जी, श्री वनमंत्री, मध्य प्रदेश सरकार, श्री प्रतीक हजेला जी, प्रमुख सचिव, आयुष, श्री रमेश कुमार गुप्ता जी, प्रधान मु.वन संरक्षण एवं वनबल प्रमुख, श्री पुष्कर सिंह जी, प्रबंध संचालक एवं वन विभाग उपस्थित रहे।

About The Author: स्वदेश स्वाभिमान