हरिद्वार। पतंजलि परिवार राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत है। पतंजलि का मूल मंत्र राष्ट्रदेवो भवः है। इसी संकल्प के साथ माननीय प्रधाानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक संचालित ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में पतंजलि भी बढ़-चढ़ कर सहभागिता दर्ज करा रहा है। इसी क्रम में पतंजलि परिवार की ओर से बड़ी पहल की गई है जिसमें पतंजलि द्वारा सेना की मदद से देश के सीमावर्ती भागों तक लाखों की संख्या में तिरंगा पहुंचाने का कार्य किया गया।
इस अभियान को प्रचारित-प्रसारित करने तथा राष्ट्रवाद की भावना को देश की सीमा तक पहुँचाने के लिए पतंजलि ने सीमावर्ती क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा तिरंगा ध्वज पहुँचाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए पतंजलि ने देश की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात तथा देश सेवा में अहर्निश समर्पित वीर सैनिकों को माध्यम बनाया है। पतंजलि द्वारा इन सैनिकों की सहायता से देश के सीमावर्ती इलाकों में रह रहे लोगों तक तिरंगा पहुंचाने के लिए लाखों की संख्या में तिरंगा वितरण का कार्यक्रम किया गया जिसमें हरिद्वार से भारत तिब्बत सुरक्षा बल (आईटीबीपी) के डीआईजी श्री मनोज कुमार सिंह जी को, सीडीओ हरिद्वार श्री प्रतीक जैन जी तथा दिल्ली में सशस्त्र सीमा बल (एसएससी) के कमाण्डेंट श्री दलबीर सिंह डडवाल जी के माध्यम से इस अभियान को हर घर पहुंचाने में पतंजलि ने सहभागिता की।
|