गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)। पतंजलि हरिद्वार में इलाज के लिए बुकिंग के नाम पर आॅनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। शातिर तीन साल से ठगी के काम कर रहा है। स्कीम दिखाकर लोगों को झांसे में लेकर ठगी करता था। ठगी की रकम मंगवाने के लिए शातिर जरूरतमंद लोगों के बैंक खाते खरीदता था। गिरोह के चार शातिर सितम्बर में पटना में पकड़े जा चुके हैं। क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी ने बताया कि पकड़ा गया एक शातिर मूल रूप से बिहार के नवादा घरकचवाय बलवापुर निवासी संजीव कुमार है। पूछताछ में शातिर ने बताया कि पतंजलि हरिद्वार में उपचार कराने के लिए वह एक मेसेज लोगों के मोबाइल पर भेजता था, उपचार कराने के लिए रोगी उससे सम्पर्क करता था।