फरीदाबाद (हरियाणा)। भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति एवं पतंजलि किसान सेवा समिति फरीदाबाद के तत्वावधान में जिला स्तरीय कार्यकर्ता महा सम्मेलन का आयोजन कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-15, फरीदाबाद में आयोजित किया गया जिसका शुभारम्भ पर्यावरण शुद्धि यज्ञ एवं योगदीप प्रज्जवलित कर किया गया। महासम्मेलन के मुख्य अतिथि श्री राकेश कुमार जी (मुख्य केन्द्रीय प्रभारी, पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता हर क्षेत्र में अधिक से अधिक योग कक्षा एवं योग शिविरों का आयोजन करें जिससे जन-जन तक भारतीय ऋषियों का अमूल्य ज्ञान पहुँच सके और हर व्यक्ति का तनाव, अनिद्रा, मधुमेह जैसे भयावह रोगों से रहित स्वस्थ, सुखी व आनन्दमय जीवन बने। एलोपैथी दवाओं के शरीर के अंगों पर हो रहे दुष्प्रभावों के विषय में बताया। साथ ही एलोपैथी दवाओं को छोड़कर आयुर्वेद को अपनाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज ने भी आॅनलाइन जुड़कर कार्यकर्ताओं को घर-घर योग की अलख जगाने का संदेश दिया उन्होंने कहा कि योग का इतना प्रचार करो कि कोई भी व्यक्ति बीमारियों से तड़फ-तड़फ कर न मरें अपितु योग, आयुर्वेद व स्वदेशी को अपनाकर राष्ट्र को मजबूत आधार प्रदान कर सके।
पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार द्वारा जिले के 100 कर्मठ योग शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालक जयपाल जी ने आदरणीय मुख्य केन्द्रीय प्रभारी जी को पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कृष्णवीर जी, प्रमोद, राजेश भाटी किसान राज्य प्रभारी, अंकुर जी जिला प्रभारी, जयपाल, हरवीर, लक्ष्मी नारायण, कान्ता, विनोद, नेत्रपाल आदि अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही महासम्मेलन में फरीदाबाद के अलावा हरियाणा के हिसार, सिरसा, चरखी दादरी, रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, पलवल, नंूह, सोनीपत, पानीपत, करनाल आदि जिलों से भी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।