स्वदेश स्वाभिमान - Swadesh Swabhiman

तीन दिवसीय योग शिविर के प्रचार के लिए बांटे पत्रक

जिले में घर-घर व तहसील स्तर तक योग का दस्तर पहंुचाना: राकेश कुमार

    कासगंज (उत्तर प्रदेश- पश्चिम)। परम पूज्य योगऋर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज की आगामी माह में होने वाली ‘‘तीन दिवसीय निःशुल्क ध्यान योग चिकित्सा शिविर’’ की तैयारियों को लेकर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य केंद्रीय प्रभारी आदरणीय श्री राकेश कुमार जी ने जिले में घर-घर योग दस्तक पहुंचाने के लिए प्रचार वाहन रवाना किए, वहीं आयोजक मण्डल के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा कर आगामी रूपरेखा पर मार्गदर्शन किया।
     आयोजन के लिए जिले में गौरी शंकर शारडा जूनियर हाईस्कूल में बैठक हुई। यहां पतंजलि योग समिति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा प्रवास किया गया। मुख्य केन्द्रीय प्रभारी आदरणीय श्री राकेश कुमार जी ने समीक्षा के दौरान कहा कि पूरे जिले में हर घर-घर व तहसील स्तर तक योग की दस्तक पहंुचाना है। उन्होंने कहा कि जन-जन योग के प्रति प्रेरित हों और योग ऋर्षि परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज की मौजूदगी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी हिस्सेदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों मे प्रतिदिन टीम पहुंचे एवं 89 और 10 अप्रैल को आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम में पहुंचे। समीक्षा बैठक के दौरान बदायूं, एटा, बुलंदशहर, अलीगढ़, फिरोजाबाद, हाथरस जनपदों के भी कार्यकर्ता पहुंचे। कार्यक्रम के संयोजक जे.सी. चदुर्वेदी जी ने आयोजन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। इस दौरान आयोजक मण्डल के लोग मौजूद रहे।

About The Author: स्वदेश स्वाभिमान