स्वदेश स्वाभिमान - Swadesh Swabhiman

पतंजलि योगपीठ के सैकड़ों प्रचारक षहर में बांटेंगे पत्रक

योग संस्कृति और परम्परा को झांकियों के माध्यम से किया जायेगा प्रदर्शित

कासगंज (उत्तर प्रदेश)। कासगंज में 8 से 10 अप्रैल तक योग ऋर्षि परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज के योग शिविर को लेकर पतंजलि योगपीठ ने तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी हैं।
कासगंज के बारह पत्थर मैदान में परम पूज्य स्वामी जी महाराज के योग समागम से पहले पतंजलि योगपीठ के सैकड़ों योग शिक्षक तूफानी जन सम्पर्क में जुट गये हैं। मुख्य केन्द्रीय प्रभारी आदरणीय श्री राकेश कुमार जी के नेतृत्व में योग शिविर की रणनीति तैयार की जा रही है। पतंजलि के कैम्प कार्यालय में सैकड़ों योग शिक्षक प्रतिदिन बैठक कर शिविर के सफल आयोजन को लेकर रणनीति तैयार कर रहे हैं। बैठक में श्री राकेश कुमार जी ने योग शिक्षकों एवं व्यवस्थापकों के साथ बैठक कर समितियों का गठन कर, समिति प्रभारियों को उनके दायित्व सौंपे साथ ही शिविर को सफल बनाने के लिए समिति प्रभारियों को गुर भी बताये। मुख्य केन्द्रीय प्रभारी आदरणीय श्री राकेश कुमार जी ने बताया कि 5 अप्रैल को कासगंज शहर में योग शिविर का आमंत्रण योग जन जागरण यात्रा के द्वारा दिया जायेगा। यह यात्रा पतंजलि योगपीठ कैम्प कार्यालय शारदा मैरिज होम से प्रारम्भ होकर शिविर स्थल बारह पत्थर मैदान पर सम्पन्न होगी। यात्रा में पतंजलि योगपीठ के सैकड़ों प्रचारक शहर में जनजागरण करते हुए पत्रक के द्वारा शहरवासियों को पूज्य स्वामी जी महाराज के निःशुल्क योग शिविर में पहुंचने के लिए आमंत्रण देंगे। इस जन जागरण यात्रा में भारतीय योग संस्कृति और परम्परा का झांकियों के माध्यम से प्रदर्शन भी किया जायेगा।
·         निःशुल्क योग शिविर को सफल बनाने के लिए पतंजलि परिवार द्वारा दायित्व सौंपे।

About The Author: स्वदेश स्वाभिमान