स्वदेश स्वाभिमान - Swadesh Swabhiman

कार्यकर्ता बैठक:  पतंजलि महिला महा सम्मेलन का आयोजन

महिलायें निरंतर अपने कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ती रहे, वे सशक्त है: साध्वी देवप्रिया

   कोलकाता (पश्चिम बंगाल)। श्री रामचन्द्र मिशन, हार्ट फुलनेस, हेरिटेज स्कूल में पतंजलि महिला महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पतंजलि योगपीठ के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी आदरणीय श्री राकेश कुमार जी भारत’, राज्य महिला प्रभारी बहन महामाया जी, भारत स्वाभिमान राज्य-प्रभारी शिवनारायण, प्रदेश संरक्षक विजय जी सहित हजारों महिला योग साधकों एवं पतंजलि परिवार के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की प्रारम्भ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। वर्चुअल आनलाईन परम पूज्य स्वामी जी महाराज ने कहा कि योग से लोगों की निःस्वार्थ सेवा कर पुण्य प्राप्त किया जा सकता है। स्वदेशी चिकित्सा पद्धति और स्वदेशी शिक्षा से नई पीढ़ी को शिक्षित किया जाए। कार्यक्रम का वर्चुअल आनलाइन डाॅ. साध्वी देवप्रिया जी, महिला मुख्य केन्द्रीय प्रभारी ने सर्वप्रथम सभी को योग, प्राणायाम, ध्यान के लाभों के विषयों में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि W20 का मुख्य उद्देश्य G20 देशों में लेंगिग समानता और महिलाओ के सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। महिलायें निरंतर अपने कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ती रहे, वे सशक्त है। उन्होंने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का योग एवं आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप से सहयोग मिला है। योग को तहसील स्तर तक पहुचाने हेतु योग साधकगण बहनें एक जुट हो जायें, जो माता गार्गी की तरह समाज का उद्धार कर सकें। समाज कल्याण के लिए वैदिक परम्परा को वापिस लाने के लिए पतंजलि योगपीठ निरंतर प्रयास कर रहा है।
   तत्पश्चात् मुख्य केन्द्रीय प्रभारी आदरणीय श्री राकेश कुमार जी ने तहसील स्तर तक पहुंचाने के लिए संकल्प दिलवाा। योग, आयुर्वेद एवं स्वदेशी को अपने जीवन में अपनाने व महिला प्रभारी बहन महामाया जी ने सभी कार्यकर्ता भाई-बहनों का अभिनन्दन किया।

About The Author: स्वदेश स्वाभिमान