स्वदेश स्वाभिमान - Swadesh Swabhiman

अन्तराष्ट्रीय योग दिवस में सभी धर्मों की सहभागिता

ऋषियों की ज्ञान परम्परा को गौरव देने का प्रयास: पूज्य स्वामी जी

   इस अवसर पर मत-धर्म-जाति-समप्रदाय के भेद को समाप्त करते हुए हिन्दु, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध आदि विभिन्न समुदाय के लोगों ने सहभागिता की। पतंजलि की ओर से पतंजलि योग समिति की मुख्य महिला केन्द्रीय प्रभारी एवं पतंजलि विश्वविद्यालय की कुलानुशासिका एवं संकायाध्यक्षा- मानविकी एवं प्राच्य विद्या संकाय साध्वी देवप्रिया जी, बहन ऋतम्भरा शास्त्री, श्री रामभरत जी, बहन अंशुल, बहन पारूल, भाई राकेश भारतएवं स्वामी परमार्थदेव, डाॅ. महावीर जी, डाॅ. अनुराग वाष्र्णेयबहन प्रवीण पुनिया, स्वामी आर्षदेव, डाॅ. निर्विकार, साध्वी देवमयी, साध्वी देवश्रुति, साध्वी देववरण्या, स्वामी विदेहदेव, स्वामी मित्रदेव, स्वामी विनयदेव, स्वामी ईशदेव, स्वामी सोमदेव, स्वामी तीर्थदेव, स्वामी बजरंगदेव आदि ने योग सत्र में भाग लिया।

About The Author: स्वदेश स्वाभिमान