खाद्य तेलों में स्वदेशीकरण तथा पाॅम प्लांटेशन के क्षेत्र में पतंजलि फूड्स की भावी योजना को पूज्य स्वामी जी महाराज ने आंध्र प्रदेश के पैदापुरम में एक प्रेस-वार्ता कर साझा किया। उन्होंने बताया की खाद्य तेलों में स्वदेशीकरण को लेकर केन्द्र सरकार भी बड़े स्तर पर कार्य कर रही है। प्रेस-वार्ता के दौरान पूज्य स्वामी जी महाराज ने पाॅम प्लांटेशन से लेकर इसके बीजों को क्रश करके तेल निकालने तक की पूरी कार्य प्रणाली, किसानों को पाॅम प्लांटेशन में पतंजलि के सहयोग की पूरी कार्य योजना तथा पाॅम प्लांटेशन से किसान भाइयों को होने वाले लाभ के विषय में बताया। कार्यक्रम में पतंजलि फूड्स के सीइओ श्री संजीव अस्थाना जी ने भी कम्पनी की भावी योजनाओं के विषय में जानकारी दी। हम आपके समक्ष प्रेस-वार्ता के मुख्य बिन्दुओं को साझा कर रहे हैं- सहसंपादक |