स्वदेश स्वाभिमान - Swadesh Swabhiman

योग शिविर :  योग से ही रोगों का निदान सम्भव:  स्वामी परमार्थदेव

एक दिवसीय निःशुल्क विशेष इंटीग्रेटेड योग शिविर में योग को अपनाने का दिया मंत्र

तिजारा (राजस्थान)। कस्बे के निजी मेरिज होम परिसर तिजारा में पतंजलि योग समिति, तिजारा के तत्वावधान में एक दिवसीय निःशुल्क विशेष इंटीग्रेटेड योग शिविर डा. स्वामी परमार्थदेव जी (मुख्य केन्द्रीय प्रभारी, भारत स्वाभिमान न्यास’) के सान्निध्य में आयोजित हुआ।
   शिविर संयोजक भाई धर्मवीर जी ने बताया शिविर में अनुलोम-विलोम, कपालभाति, भस्त्रिका, उज्जाई भ्रामरी आदि प्राणायाम एवं बीपी, शूगर जैसे रोग को सही करने के व्यायाम बताए। नेचुरोपैथी एवं एक्युप्रेशर से सिर के किन बीमारियों को स्वास्थ्य लाभ किया जा सकता है। इसके बारे में बताया।
   शिविर में डा. स्वामी परमार्थदेव जी ने सभी से आह्वान किया की योग, आयुर्वेद, स्वदेशी एवं भारतीय शिक्षा बोर्ड के विस्तार हेतु तहसील-तहसील स्तर पर प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता है। शिविर में सभी को इसके लिए जागरूक किया गया। शिविर में स्थानीय साधकों के अलावा राज्य प्रभारी भाई अरविन्द जी, अलवर जिला प्रभारी बृजमोहन पाठक, रामगढ़, राजगढ़, बानसूर कोटकासिम, कठूमर, खैरथल व थानागाजी के योग साधकों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर तहसील प्रभारी अशोक, अजय, पवन, चरतसिंह, सलोना, नीलम, लेखराज एवं अन्य कार्यकत्र्ता भी उपस्थित रहे।
 

About The Author: स्वदेश स्वाभिमान