श्रद्धांजलि : फरीदाबाद के समाज सेवी श्री कृष्ण वीर शर्मा जी को अंतिम विदाई दी स्वामी रामदेव जी महाराज
महर्षि पतंजलि के अनुसार जाति, आयु और भोग परमात्मा की ड्डपा से ही प्राप्त होते हैं जीवन का प्रवाह निरन्तर चलता है परन्तु मृत्यु अकाट्य व अटल सत्य है: पूज्य स्वामी जी
फरीदाबाद (हरियाणा)। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में फरीदाबाद के प्रमुख समाजसेवी स्व.श्री कृष्णवीर शर्मा जी जिन्होंने अपना सारा समय राष्ट्र व समाज की सेवा करने में लगाया ऐसे परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज व परम पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के अनन्य भक्त एवं प्रमुख सहयोगी, पतंजलि योगपीठ के संस्थापक सदस्य, हरियाणा व दिल्ली प्रदेश पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान के संरक्षक खेड़ीपुल, फरीदाबाद के शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया जिमसें परम पूज्य स्वामी जी महाराज ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि महर्षि पतंजलि के अनुसार जाति, आयु और भोग परमात्मा की कृपा से ही प्राप्त होते हैं जीवन का प्रवाह निरन्तर चलता है परन्तु मृत्यु अकाट्य व अटल सत्य है, हम सब परमात्मा की व्यवस्था के आगे नतमस्तक हैं। फरीदाबाद में स्व.श्री कृष्णवीर शर्मा जी के स्वर्गवास पर उनके परिजनों को पिता की तरह सांत्वना देते हुए तथा स्व.श्री कृष्णवीर शर्मा जी को अंत्येष्टि संस्कार में अंतिम विदाई देते हुए परम पूज्य स्वामी जी महाराज, पूज्य डाॅ. यशदेव शास्त्री जी, पू. आचार्य स्वदेश जी महाराज व अन्य पतंजलि परिवार के प्रभारी, सहयोगी- गण व कार्यकत्र्तागण उनके अंतिम संस्कार में सभी परिजनों के साथ पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से परम पूज्य स्वामी जी महाराज व पतंजलि ग्रामोद्योग के महामंत्री आदरणीय डा. यशदेव शास्त्री जी, डा. ओमप्रकाश योगाचार्य जी, भाई पाली जी, भाई एस.के. तिजारावाला जी, मुख्य केन्द्रीय प्रभारी श्री राकेश कुमार, डा. जयदीप आर्य चेयरमैन हरियाणा योग आयोग, राज्य प्रभारी श्री ईश आर्य, श्री अजय आर्य जी, राज्य परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा जी, देवेंद्र गुर्जर, विधायक नरेंद्र गुप्ता, भाजपा नेता विपुल गोयल, फरीदाबाद उपायुक्त विक्रम, भाई राकेश, भाई प्रवीण जी, जयपाल शास्त्री, राजेश भाटी, माता सत्या जी, उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री सुनील शास्त्री, दिल्ली प्रभारी परमिन्द्र गुलिया आदि सहित हरियाणा दिल्ली के मा.सांसद व विधायक तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति तथा पतंजलि योगपीठ के अन्य कार्यकर्तागण सम्मिलित हुए।