फरीदाबाद (हरियाणा)। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति फरीदाबाद द्वारा सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह अटल पार्क सेक्टर-2, बल्लभगढ़ में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य केन्द्रीय प्रभारी, पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार ने नव प्रशिक्षित सह-योग शिक्षकों को घर-घर तक योग का संदेश पहुंचाने एवं योग का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया योग, यज्ञ, आयुर्वेद के लाभों को वैज्ञानिक तरीके से उदाहरण सहित समझाया उन्होंने परमात्मा से सभी के उत्तम स्वास्थ की मंगलकामना करते हुए यज्ञ में आहुति दी तथा दीप प्रज्ज्वलन कर योग-सत्र प्रारम्भ किया। शिविर में नव प्रशिक्षित शिक्षकों को मुख्य केन्द्रीय प्रभारी आदरणीय श्री राकेश कुमार जी, राज्य प्रभारी श्री ईश आर्य जी, योगाचार्य जयपाल शास्त्री, समाज सेवी श्री ए.के. सिंह जी, किसान राज्य प्रभारी राजेश भाटी जी, जिला प्रभारी अंकुर सिंह जी आदि ने प्रमाण-पत्र वितरित किए। शिविर संयोजक योगाचार्य जयपाल शास्त्री जी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि शिविर में प्रतिदिन औषधी युक्त यज्ञ कराया गया। योग साधकों को योग ऋषि परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज द्वारा निर्देशित योग पाठ्यक्रम योगासन, प्राणायाम आदि का प्रशिक्षण दिया गया तथा योगदर्शन, शरीर संरचना एवं क्रिया विज्ञान, एक्यूप्रेशर, घरेलू चिकित्सा आदि विभिन्न योग सम्बन्धी विषय पढ़ाये गये। षट्कर्म की जल नेति, सूत्र नेति आदि यौगिक क्रियाओं का अभ्यास कराया गया।