शोक – संदेश पतंजलि एवं भारत स्वाभिमान परिवार के स्व.श्री शिव प्रसाद जी (पूज्य स्वामी सत्यव्रत आश्रम जी महाराज) (पूर्व राज्य-प्रभारी, मेघालय) का आकस्मिक स्वर्गवास दिनांक 14 नवम्बर, 2020 हो गया है। बहन श्रीमती निर्मल (पम्मी) जी (जिला प्रभारी, महिला पतंजलि योग समिति, पंचकूला, चंडीगढ़) की पूज्या माता जी स्व. श्रीमती सुमित्रा का आकस्मिक स्वर्गवास दिनांक 27 अगस्त, 2020 हो गया है। श्री हेमराज सपरा जी (तहसील प्रभारी, योग-शिक्षक, सिरसा, हरियाणा) के पूज्य पिता जी स्व. श्री शामलाल जी का आकस्मिक स्वर्गवास दिनांक 17 नवम्बर हो गया है। स्व.…
शोक – संदेश
पतंजलि एवं भारत स्वाभिमान परिवार के
स्व.श्री शिव प्रसाद जी (पूज्य स्वामी सत्यव्रत आश्रम जी महाराज) (पूर्व राज्य-प्रभारी, मेघालय) का आकस्मिक स्वर्गवास दिनांक 14 नवम्बर, 2020 हो गया है।
बहन श्रीमती निर्मल (पम्मी) जी (जिला प्रभारी, महिला पतंजलि योग समिति, पंचकूला, चंडीगढ़) की पूज्या माता जी स्व. श्रीमती सुमित्रा का आकस्मिक स्वर्गवास दिनांक 27 अगस्त, 2020 हो गया है।
श्री हेमराज सपरा जी (तहसील प्रभारी, योग-शिक्षक, सिरसा, हरियाणा) के पूज्य पिता जी स्व. श्री शामलाल जी का आकस्मिक स्वर्गवास दिनांक 17 नवम्बर हो गया है।
स्व. श्री लाभ सिंह जी (वरिष्ठ कार्यकर्ता, भारत स्वाभिमान, पंचकूला, हरियाणा) का आकस्मिक स्वर्गवास दिनांक 17 नवम्बर हो गया है।
श्री रामेश्वर जी (पतंजलि परिवार, जालंधर, पंजाब) के पुत्र स्व. श्री विराट अरोड़ा जी का आकस्मिक स्वर्गवास दिनांक 06 नवम्बर, 2020 हो गया है।
श्री राजेश आर्य जी (जिला प्रभारी, भारत स्वाभिमान, फतेहपुर, उत्तर प्रदेश) के पूज्या माता जी का आकस्मिक स्वर्गवास विगत दिवस् हो गया है।
श्री राजीव कुमार सामा जी (योग शिक्षक, द्वारिका, दिल्ली) की पूज्य पिता जी स्व. श्री बलराज सामा जी आकस्मिक स्वर्गवास दिनांक 11 नवम्बर, 2020 हो गया है।
बहन हेमाक्सी बगुलकर जी (पतंजलि परिवार, वलसाड, गुजरात) की पूज्या माता जी, पूज्य पिता जी का आकस्मिक स्वर्गवास विगत दिवस हो गया है।
श्री हेमशंकर पंचैली जी (सक्रिय कार्यकर्ता, मंदसौर, मध्य प्रदेश) के पूज्य पिता जी स्व. श्री सत्यनारायण पंचैली जी का आकस्मिक स्वर्गवास दिनांक 18 अक्टूबर, 2020 हो गया है।
श्री रणजीत भाई तलसी भाई राठौड़ जी (उपाध्यक्ष, भारत स्वाभिमान, वलसाड, गुजरात) के पूज्य पिता जी स्व. श्री तलसी भाई नाथु भाई राठौड़ जी का आकस्मिक स्वर्गवास दिनांक 9 अक्टूबर, 2020 हो गया है।
श्री तारा चंद सोनी जी (पूर्व तहसील प्रभारी, मंदसौर, मध्य प्रदेश) के पूज्या धर्मपत्नी स्व. श्रीमती धापू बाई सोनी जी का आकस्मिक स्वर्गवास दिनांक 27 अक्टूबर, 2020 हो गया है।
श्री प्रशान्त खरे जी (जिला-प्रभारी, युवा-भारत, छत्तरपुर, मध्य प्रदेश) के पूज्यनीय दादा जी स्व. श्री प्रभुदयाल खरे जी का आकस्मिक स्वर्गवास दिनांक 9 नवम्बर, 2020 हो गया है।
श्री विजय कुमार जी (पतंजलि परिवार) की पूज्या माता जी स्व. श्रीमती कौशल्या देवी का आकस्मिक स्वर्गवास दिनांक 25 अक्टूबर, 2020 हो गया है।
हम पतंजलि परिवार एवं सम्पूर्ण संगठन की ओर से दिवंगत आत्माओं को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि परमात्मा अपने परमधाम में स्थान और परिजनों को दुःख से निवृृत्त होने का सामथ्र्य प्रदान करें।