स्वदेश स्वाभिमान - Swadesh Swabhiman

No Title

योग शिविर: स्वस्थ जीवन के लिए योग बहुत जरूरी…… साहिबगंज (झारखण्ड)। पतंजलि योग समिति की बैठक में स्थानीय महाजन पट्टी स्थित सत्यनारायण मंदिर परिसर मंे हुई। इसमें भारत स्वाभिमान के राज्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे। जिला समिति का पुनर्गठन करने पर सहमति बनी। सहयोगी योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने व केन्द्र सरकार की ओर से संचालित योग परीक्षा की जानकारी दी गई। योग कक्षाओं का विस्तार करने का निर्णय लिया गया। पतंजलि उत्पादों को जनजन तक पहुंचाने व स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरूक करने…

योग शिविर: स्वस्थ जीवन के लिए योग बहुत जरूरी……

साहिबगंज (झारखण्ड)। पतंजलि योग समिति की बैठक में स्थानीय महाजन पट्टी स्थित सत्यनारायण मंदिर परिसर मंे हुई। इसमें भारत स्वाभिमान के राज्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे। जिला समिति का पुनर्गठन करने पर सहमति बनी। सहयोगी योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने व केन्द्र सरकार की ओर से संचालित योग परीक्षा की जानकारी दी गई। योग कक्षाओं का विस्तार करने का निर्णय लिया गया।

पतंजलि उत्पादों को जनजन तक पहुंचाने व स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरूक करने पर भी निर्णय लिया गया। कहा कि योग से बीमारी को खत्म किया जा सकता है। स्वस्थ रहने के लिए योग करना जरूरी है। मौके पर युवा राज्य प्रभारी चंदन जी, पतंजलि समिति प्रभारी भाई प्रदीप जी, योग प्रचारक सावंत शेखर, परमानन्द किसान प्रभारी अमरनाथ, दीपक सहित कई थे। शहर के बाटा रोड़ स्थित अतिथि पैलेस में पतंजलि योग महिला समिति की बैठक हुई। महिला राज्य प्रभारी बहन सुधा व राज्य प्रभारी संजय जी उपस्थित थे। योग के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के लिए महिला सदस्यों को प्रेरित किया गया। मौके पर महिला अध्यक्ष चंदन, रूप दीवान, बबिता, उषा, पारिक, सुरभि, सविता, फरजीना मनीषा आदि थी।

About The Author: स्वदेश स्वाभिमान