स्वदेश स्वाभिमान - Swadesh Swabhiman

युवा भारत व इंडियन योगा एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में हुआ आयोजन

युवा भारत व इंडियन योगा एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में हुआ आयोजन   कोरोनाकाल में हजारों योग साधक आॅनलाईन प्रशिक्षण शिविर में जुड़े….   श्रीगंगानगर। पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार द्वारा संचालित युवा भारत तथा इंडियन योगा एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में एडवांस अष्टांग योग (पावर योगा) का 6 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। युवा भारत राज्य प्रभारी तथा इंडियन योगा एसोसिएशन सह सचिव काॅ-मीडिया प्रभारी संदीप कासनिया जी ने बताया कि लगातार 6 दिन तक प्रतिदिन प्रातःकाल 6ः00 से 7ः30 बजे तक एल ब्लाॅक स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित इस…

युवा भारत व इंडियन योगा एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में हुआ आयोजन

 

कोरोनाकाल में हजारों योग साधक आॅनलाईन प्रशिक्षण शिविर में जुड़े….

 

श्रीगंगानगर। पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार द्वारा संचालित युवा भारत तथा इंडियन योगा एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में एडवांस अष्टांग योग (पावर योगा) का 6 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। युवा भारत राज्य प्रभारी तथा इंडियन योगा एसोसिएशन सह सचिव काॅ-मीडिया प्रभारी संदीप कासनिया जी ने बताया कि लगातार 6 दिन तक प्रतिदिन प्रातःकाल 6ः00 से 7ः30 बजे तक एल ब्लाॅक स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार से प्रशिक्षित योगाचार्य विश्वजीत, हिम्मत, सुरेन्द्र, प्रवीण, दीपक तथा सिद्धार्थ द्वारा एडवांस अष्टांग योग (पावर योगा) का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस शिविर में सैंकड़ों साधक उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए, वहीं हजारों साधक आॅनलाईन प्रशिक्षण से भी लाभांवित हुए।

About The Author: स्वदेश स्वाभिमान