शोक संदेश
पतंजलि एवं भारत स्वाभिमान परिवार के
1- स्व.श्री चरणजीत कुमार ठाकुर जी (संस्थापक सदस्य, पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट), करनाल, हरियाणा का आकस्मिक स्वर्गवास दिनांक 01 अक्टूबर, 2020 हो गया है।
2- श्री भंवरलाल जी (वरिष्ठ राज्य प्रभारी, कर्नाटक) के पूज्य पिता जी स्व. श्री राणारामजी मुंडण जी (भगोणी) का आकस्मिक स्वर्गवास दिनांक 11 अक्टूबर, 2020 हो गया है।
3- श्री दिग्पाल सिंह रघुवंशी जी (जिला प्रभारी, भारत स्वाभिमान, विदिश, मध्य प्रदेश) की पूज्य पिता जी स्व. श्री महेन्द्र सिंह रघुवंशी जी का आकस्मिक स्वर्गवास दिनांक 12 अक्टूबर, 2020 हो गया है।
4- श्री प्रेमाराम पुनिया जी (राज्य प्रभारी, युवा-भारत, रतलाम, मध्य प्रदेश) की पूज्या माता जी स्व. श्रीमती शान्ती देवी जी का आकस्मिक स्वर्गवास विगत दिवस हो गया है।
5- श्री अमर राणा जी (जिला प्रभारी, युवा-भारत, हजारीबाग, झारखण्ड) की पूज्या दादी माँ जी का आकस्मिक स्वर्गवास दिनांक 28 अक्टूबर, 2020 हो गया है।
6- श्री जगदीश जी (जिला प्रभारी, भारत स्वाभिमान, गुरुग्राम, हरियाणा) के पूज्य पिता जी स्व. श्री रामचन्द्र जी का आकस्मिक स्वर्गवास विगत दिवस् हो गया है।
7- श्री प्रदीप कुमार बिस्वास जी (राज्य कार्यकारिणी सदस्य, सोनभद्र, उत्तर प्रदेश पूर्व) का आकस्मिक स्वर्गवास विगत दिवस हो गया है।
8- श्री अंकित अग्रवाल जी (पतंजलि परिवार) की पूज्य पिता जी स्व. श्री उमेश प्रसाद अग्रवाल जी का आकस्मिक स्वर्गवास विगत दिवस हो गया है।
9- श्री साहिल जी (पतंजलि परिवार) की पूज्या दादी माँ जी स्व. श्रीमती भागवंती धमीजा जी का आकस्मिक स्वर्गवास दिनांक 12 अक्टूबर, 2020 हो गया है।
10- श्री शशि भदौरिया जी की पूज्या माता जी स्व. श्रीमती गंगा देवी जी (जिला प्रभारी, महिला पतंजलि योग समिति, सागर, मध्य प्रदेश) का आकस्मिक स्वर्गवास विगत दिवस हो गया है।
11- श्री गोरी शंकर विनानी जी (वरिष्ठ योग शिक्षक, गोलाघाट, असम) का आकस्मिक स्वर्गवास विगत दिवस हो गया है।
12- आदरणीय आचार्य संजीव जी (पूर्व राज्य प्रभारी, उत्तर प्रदेश-पूर्व) की पूज्य पिता जी स्व. श्री सतपाल सिंह जी का आकस्मिक स्वर्गवास दिनांक 28 अक्टूबर, 2020 हो गया है।
13- श्री कमल यादव जी (सोशल मीडिया प्रभारी, जिला- बदायूं, उत्तर प्रदेश-पश्चिम) का आकस्मिक स्वर्गवास दिनांक 29 अक्टूबर, 2020 हो गया है।