योग शिविर: सम्पूर्ण स्वास्थ्य के मूल में है योग ……
जौनपुर (उत्तर प्रदेश)। विशेषरपुर स्थित पर पैलेस में चल रहे पतंजलि ध्यान योग शिविर में साधकों को योग के मर्म की जानकारी दी गई। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आई साध्वी देवव्रता व साध्वी देवसुता ने साधकों को विविध प्रकार के आसन, ध्यान और प्राणायामों का अभ्यास कराया। साध्वी ने कहा कि स्वास्थ्य को सर्वोत्तम बनाने के लिए योग के क्रियात्मक और सैद्धांतिक पक्षों के नियमित और निरंतर अभ्यासों के अतिरिक्त कोई प्रमाणिकता से परिपूर्ण साधन नहीं है। नगर पालिका अध्यक्ष माया टंडन, पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय, डाॅ.राम अवध जी, योग शिविर संयोजक दिलीप जी, अचल हरीमूर्ति, अशोक, ममता, अंजुम, संजय सहित कई लोग मौजूद रहे।