भेंट-वार्ता: जल जीवन हरियाली अभियान से देश की जनता को मिलेगी प्रेरणा……..
पटना (बिहार)। महामहिम राज्यपाल श्री फागू चैहान जी से राजभवन में योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज ने की शिष्टाचार भेंट। इस दौरान श्रद्धेय स्वामी जी महाराज को महामहिम राज्यपाल श्री फागू चैहान जी ने बिहार में ‘नशामुक्ति’, ‘दहेज उन्मूलन’ एवं ‘जल-जीवन हरियाली’ को लेकर चलाये जा रहे विशेष अभियान के बारे में बताया महामहिम राज्यपाल जी ने कहा कि समाज सुधार एवं पर्यावरण-संतुलन को लेकर केन्द्र और बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे ‘जन-जागरूकता’ के कार्यक्रमों से बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश की जनता को प्रेरणा मिलेगी।
महामहिम राज्यपाल श्री फागू चैहान जी ने कहा कि बिहार के विश्वविद्यालयों में भी नवाचारी प्रयोग हो रहे हैं तथा विश्वविद्यालयों को सामाजिक दायित्वों से भी जोड़ा गया है। विश्वविद्यालयों को हरित आवरण बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने तथा ‘क्लीन कैम्पस, ग्रीन कैम्पस’ अभियान चलाने को कहा गया है। इस मौके पर श्रद्धेय स्वामी जी महाराज ने राज्य में हो रहे विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बिहार का इतिहास गौरवशाली है और यहां की अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए समेकित कृषि के विकास हेतु किए जा रहे प्रयास भी सराहनीय हैं। श्रद्धेय स्वामी जी महाराज ने राजभवन में देसी गायों के पालन तथा ‘धन्वन्तरि वाटिका’ आदि की स्थापना की भी प्रशंसा की।