स्वदेश स्वाभिमान - Swadesh Swabhiman

विश्व कीर्तिमान : सूर्य नमस्कार में विष्व रिकाॅर्ड बनाने वाले संदीप का हिसार पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

36 घंटे 21 मिनट तक सूर्य नमस्कार कर विश्व रिकाॅर्ड बनाया । हिसार (हरियाणा)। लखनऊ कैंट में हुई वल्र्ड योग चैंपियनशिप में 36 घंटे 21 मिनट तक सूर्य नमस्कार कर विश्व रिकाॅर्ड बनाने वाले भाई संदीप जी हिसार पहुंचे। जहां पतंजलि परिवार की ओर से फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया गया। उनका स्वागत पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी भाई ईश आर्य जी, मुकेश, संदीप आर्य जी ने नाना ललित जी उपस्थित थे। इस उपलक्ष्य में डाॅ. जयदीप आर्य जी, चैयरमेन, योग परिषद्, हरियाणा, सरकार द्वारा भी स्मृति चिन्ह देकर…

36 घंटे 21 मिनट तक सूर्य नमस्कार कर विश्व रिकाॅर्ड बनाया ।

हिसार (हरियाणा)। लखनऊ कैंट में हुई वल्र्ड योग चैंपियनशिप में 36 घंटे 21 मिनट तक सूर्य नमस्कार कर विश्व रिकाॅर्ड बनाने वाले भाई संदीप जी हिसार पहुंचे। जहां पतंजलि परिवार की ओर से फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया गया। उनका स्वागत पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी भाई ईश आर्य जी, मुकेश, संदीप आर्य जी ने नाना ललित जी उपस्थित थे। इस उपलक्ष्य में डाॅ. जयदीप आर्य जी, चैयरमेन, योग परिषद्, हरियाणा, सरकार द्वारा भी स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। लखनऊ कैंट में हुई दो दिवसीय वल्र्ड योग चैंपियनशिप में संदीप आर्य जी ने 36 घंटे 21 मिनट तक सूर्य नमस्कार कर विश्व रिकाॅर्ड बनाया था। इसमें पहले भी भाई संदीप जी ने 17 घंटे 30 मिनट का भी रिकाॅर्ड बना चुके हैं, जो विश्व रिकाॅर्ड भी उन्हीं के नाम था। इस बार उन्होंने अपना ही रिकाॅर्ड तोड़कर दोबारा विश्व रिकाॅर्ड बनाया है।

About The Author: स्वदेश स्वाभिमान