स्वदेश स्वाभिमान - Swadesh Swabhiman

पर्यावरण संरक्षणः भारत स्वाभिमान ट्रस्ट पतंजलि योग समिति ने बांटे कपड़े के थैले

पौधा रोपण कर स्वदेशी के विस्तार के लिए लिया संकल्प । जालंधर (पंजाब)। दैनिक भास्कर की काॅल पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत एवं पतंजलि किसान सेवा समिति की तरफ से बाबा सोढ़ल मेले में आने वाले लोगों को कपड़े के थैले बांटे गये। समिति मेंबर्स ने प्लास्टिक के बैग में सामान लाने वालों से उनके प्लास्टिक के बैग ले लिए और कपड़े के बैग में सामान डालकर भेजा एवं सभी साधकों को पर्यावरण संरक्षण एवं प्लास्टिक के उपयोग से वार्तावरण मेें होने…

  • पौधा रोपण कर स्वदेशी के विस्तार के लिए लिया संकल्प ।

जालंधर (पंजाब)। दैनिक भास्कर की काॅल पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत एवं पतंजलि किसान सेवा समिति की तरफ से बाबा सोढ़ल मेले में आने वाले लोगों को कपड़े के थैले बांटे गये। समिति मेंबर्स ने प्लास्टिक के बैग में सामान लाने वालों से उनके प्लास्टिक के बैग ले लिए और कपड़े के बैग में सामान डालकर भेजा एवं सभी साधकों को पर्यावरण संरक्षण एवं प्लास्टिक के उपयोग से वार्तावरण मेें होने वाले प्रदूषण से सभी को जागरूक किया। अधिक से अधिक पौधा रोपण कर पर्यावरण को हरा भरा करने का संदेश भी दिया। व साथ ही साथ स्वदेशी के विस्तार व स्वदेशी को अपनाने का संकल्प भी दिलाया। यहाँ पंजाब राज्य प्रभारी भारत स्वाभिमान श्री राजेंद्र जी, संजीव, ललित, अभिषेक, और डाॅ. सुदेश आदि मौजूद रहे। -साभारः दैनिक भास्कर

About The Author: स्वदेश स्वाभिमान