स्वदेश स्वाभिमान - Swadesh Swabhiman

यौगिंग जौगिंग से बढ़ता है शारीरिक सौष्ठव : डाॅ. जयदीप आर्य

योग शिविर  :  40 मिनट के ध्यान शिविर में भाग लेकर उठाया स्वास्थ्य लाभ का आनंद करनाल (हरियाणा)। प्राण साधना एवं ध्यान योग शिविर का आयोजन पतंजलि योग समिति करनाल द्वारा स्थानीय आर्य समाज प्रेम नगर में किया गया। इस विशेष शिविर का संचालन करते हुए योग के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर के आयामों को छूने वाले डाॅ. जयदीप आर्य जी (मुख्य केन्द्रीय प्रभारी) ने प्रातः 5 बजे से योग का यह विशेष शिविर आरम्भ किया। यौगिंग जौगिंग से शारीरिक सौष्ठव निर्माण की प्रक्रिया और उसके महत्व पर डाॅक्टर आर्य…

योग शिविर  :  40 मिनट के ध्यान शिविर में भाग लेकर उठाया स्वास्थ्य लाभ का आनंद

करनाल (हरियाणा)। प्राण साधना एवं ध्यान योग शिविर का आयोजन पतंजलि योग समिति करनाल द्वारा स्थानीय आर्य समाज प्रेम नगर में किया गया। इस विशेष शिविर का संचालन करते हुए योग के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर के आयामों को छूने वाले डाॅ. जयदीप आर्य जी (मुख्य केन्द्रीय प्रभारी) ने प्रातः 5 बजे से योग का यह विशेष शिविर आरम्भ किया। यौगिंग जौगिंग से शारीरिक सौष्ठव निर्माण की प्रक्रिया और उसके महत्व पर डाॅक्टर आर्य जी ने बताया कि किस प्रकार वह पीजीआई चंडीगढ़ की काॅन्फ्रेंस में गए थे और उसमें हावर्ड स्कूल आॅफ मेडिसन डाॅ. सतबीर खालसा ने बताया कि अमेरिका में योग को लेकर रुझान निरंतर बढ़ रहा है। मौके पर उषा, दिनेश, केहर सिंह उपस्थित हुए। इस अवसर पर अश्विनी, सुनेजा, सुनील, सचिन, सोनम, छाया, प्रवीण, सुमित, मिहिर व आदित्य आर्य मौजूद रहे। -साभारःकरनाल हरिभूमि

About The Author: स्वदेश स्वाभिमान