स्वदेश स्वाभिमान - Swadesh Swabhiman

बैठक : भारत स्वाभिमान समिति की बैठक सम्पन्न

भारत स्वाभिमान समिति की बैठक सम्पन्न गुजरात के वड़ोदरा जिले में प.पू.योगऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज के योग शिक्षक भाई लक्ष्मणभाई गुरवानी जी द्वारा वडोदरा में भव्य योग शिविर के दुसरे दिन आदरणीय जे. जे. श्री 108 पंकजकुमार गोस्वामी महोदय जी ने उपस्थिति दे कर सभी को योग से परमात्मा के साथ जुड़ने का व अपने जीवन को निरोगी रखने का एक मात्र योग एवं ध्यान जीवन के लिए महत्वपूर्ण बताते हुवे सभी को नियमित योग करने का अह्वान किया। भाई लक्ष्मणभाई गुरवानी, युवा प्रभारी राजेश भाई जी पंचाल, राज्य…

भारत स्वाभिमान समिति की बैठक सम्पन्न
गुजरात के वड़ोदरा जिले में प.पू.योगऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज के योग शिक्षक भाई लक्ष्मणभाई गुरवानी जी द्वारा वडोदरा में भव्य योग शिविर के दुसरे दिन आदरणीय जे. जे. श्री 108 पंकजकुमार गोस्वामी महोदय जी ने उपस्थिति दे कर सभी को योग से परमात्मा के साथ जुड़ने का व अपने जीवन को निरोगी रखने का एक मात्र योग एवं ध्यान जीवन के लिए महत्वपूर्ण बताते हुवे सभी को नियमित योग करने का अह्वान किया। भाई लक्ष्मणभाई गुरवानी, युवा प्रभारी राजेश भाई जी पंचाल, राज्य कार्यकारिणी पिंकी बहेन जी, तनूजा बहेन जी, स्वाति बहेन जी सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे और सभी योग साधको ने योग करके अपना जीवन स्वस्थ बनाने का वचन दिया। सभी योग साधको स्वदेशी समृद्धि कार्ड का फायदा बताया व साथ मे उसका मेम्बर बनने के लिए स्वदेशी समृद्धि कार्ड भी दिया। योग शिविर में गिलोय को जीवन में लाभ के विषय में गम्भीरता से बताया और अपने घर सभी को पौधा वितरण कर लगाने का भी आह्वान किया गया।

About The Author: स्वदेश स्वाभिमान