स्वदेश स्वाभिमान - Swadesh Swabhiman

रक्तदान शिविर: पतंजलि युवा संगठन की ओर से 41 यूनिट रक्तदान शिविर का आयोजन

भण्डारी (भद्रक)। भण्डारी पोखई ब्लाॅक के अन्तर्गत छोटा शासन पंचायत के बहादुलनगर गाँव के विद्यालय परिसर में पतंजलि युवा भारत की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पतंजलि युवा भारत के राज्य प्रभारी भाई पीताम्बर जी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन ए.एस.पी. श्री कैलाश चंद्र जी द्वारा हुआ। भद्रक बल्ड बैंक की ओर से रविनारयण, रतिकांत, बुद्धिया के सहयोग से 41 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। पतंजलि युवा भारत की ओर से आलोक, ओशक, नीलमणि, मानवचन्द्र, बादल, जगरनाथ, अभय एवं दीपक…

भण्डारी (भद्रक)। भण्डारी पोखई ब्लाॅक के अन्तर्गत छोटा शासन पंचायत के बहादुलनगर गाँव के विद्यालय परिसर में पतंजलि युवा भारत की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पतंजलि युवा भारत के राज्य प्रभारी भाई पीताम्बर जी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन ए.एस.पी. श्री कैलाश चंद्र जी द्वारा हुआ। भद्रक बल्ड बैंक की ओर से रविनारयण, रतिकांत, बुद्धिया के सहयोग से 41 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। पतंजलि युवा भारत की ओर से आलोक, ओशक, नीलमणि, मानवचन्द्र, बादल, जगरनाथ, अभय एवं दीपक के सहयोग से शिविर का आयोजन है।

About The Author: स्वदेश स्वाभिमान