* निरंजनी और आनन्द अखाड़ा में 500 नये साधुओं की संत दीक्षा हुई।
प्रयागराज। संतों के बीच श्रद्धेय स्वामी जी महाराज भी पहुंचे। नये साधुओं ने अपने बीच उनको पाया तो उनकी खुशी का ठिकाना न था। साधुओं के बीच पहुंचे श्रद्धेय स्वामी जी महाराज ने कहा उन्हें योग दिखाया और अपने साथ योग कराया। उन्होंने संतों को योग के महत्व बताए। और कहा कि इसे नियमित करें। इसके बाद आनन्द पीठाधीश्वर बालकानन्द गिरि जी महाराज, अध्यक्ष रवींद्रपुरी जी, सचिव नरेंद्र गिरि जी और दूसरे साधुओं संग भेंट वार्ता की। -साभार: हिन्दुस्तान’