स्वदेश स्वाभिमान - Swadesh Swabhiman

भारत स्वाभिमान का मनाया स्थापना दिवस

करसोग (हिमाचल प्रदेश)। संगठनात्मक जिला करसोग के सनारली में भारत स्वाभिमान न्यास का दसवां एवं दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट के 24वाँ स्थापना दिवस मनाया गया। भारत स्वाभिमान जिला महामंत्री देवकी जी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दिवस को स्वदेशी संकल्प दिवस मनाने के लिए पतंजलि योग समिति के पांचों संगठनांे के जिला व तहसील के प्रभारी तथा पदाधिकारी ध्यान, योग, राष्ट्रीय प्रार्थना, स्वदेशी का संकल्प लेते हुए संपन्न किया गया। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी, महिला जिला प्रभारी लक्ष्मी जी युवा भारत के राज्य महामंत्री लीलाधर जी…

करसोग (हिमाचल प्रदेश)। संगठनात्मक जिला करसोग के सनारली में भारत स्वाभिमान न्यास का दसवां एवं दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट के 24वाँ स्थापना दिवस मनाया गया। भारत स्वाभिमान जिला महामंत्री देवकी जी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दिवस को स्वदेशी संकल्प दिवस मनाने के लिए पतंजलि योग समिति के पांचों संगठनांे के जिला व तहसील के प्रभारी तथा पदाधिकारी ध्यान, योग, राष्ट्रीय प्रार्थना, स्वदेशी का संकल्प लेते हुए संपन्न किया गया। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी, महिला जिला प्रभारी लक्ष्मी जी युवा भारत के राज्य महामंत्री लीलाधर जी ने संगठन के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट और दिव्य योग मंदिर की स्थापना दिवस पर बधाई दी। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों व योग साधकों को योग और प्राणायाम के महत्व के बारे में विस्तृत रूप से बताया। पतंजलि जिला प्रभारी रोशन लाल ने संगठन के सभी पदाधिकारियों और योग साधकों को कहा कि योग से मनुष्य के जीवन में सुख, समृद्धि, सौंभाग्य, समाधि एवं मुक्ति के द्वार खुल जाते हैं। योग का ज्ञान, योग का अभ्यास एवं योग का आचरण करते हुए हम जीवन में सब प्रकार की दिव्यता व पूर्णता को अनुभव कर लेते हैं, योग हमारा स्वभाव बन जाये, इसलिए हम स्वयं प्रतिदिन योग करें एवं सबको योग कराएं। संगठन एवं संगठित जीवन का मूल सिद्धांत है।

* इस दिवस को स्वदेशी संकल्प दिवस मनाने के लिए संकल्प लिया।

About The Author: स्वदेश स्वाभिमान