भारत स्वाभिमान न्यास व दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट का स्थापना दिवस मनाया
कटक (ओडिशा)। भारत स्वाभिमान न्यास एवं दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट का स्थापना दिवस अखिल भारतीय स्तर पर मनाया गया। इस संदर्भ में कटक जिला भारत स्वाभिमान न्यास की ओर से जगतपुर स्थित बटमहादेव मंदिर परिसर में योग शिविर एवं वैदिक यज्ञ का आयोजन किया गया। कटक जिला भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी भाई सुनील के संयोजन में आयोजित इस योग शिविर का संचालन योग शिक्षक भरत एवं वैदिक यज्ञ का संचालन योग शिक्षक आशीष ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ योग शिक्षक भाई किशोर ने कहा कि वैदिक यज्ञ के अनुष्ठान के माध्यम से वातावरण की शुद्धि होती है तथा योग का अनुष्ठान करने से साधक भी शारीरिक एवं आंतरिक शुद्धि होती है। इस अवसर पर पतंजलि किसान सेवा समिति के प्रभारी भाई निमाईं, युवा भारत के जिला प्रभारी भाई अच्युत जी, कोषाध्यक्ष भाई शिशिर जी, योग प्रचारक भाई अमित जी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। भारत स्वाभिमान न्यास के दसवें एवं दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट के 24वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम को सफल करने में योग शिक्षक बिमल, विद्याधर, बंशीधर, बंदिता, डाॅ. अनादि, इंद्रजीत, किशोर ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। -साभारः दैनिक सन्मार्ग’
* वैदिक यज्ञ के अनुष्ठान के माध्यम से वातावरण की शुद्धि होती है।