स्वदेश स्वाभिमान - Swadesh Swabhiman

योग एवं प्राणायाम ध्यान से Type 2 डायबिटीज होती है Cure

गोवा। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के कार्यक्रमों की श्रंखला में आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 2 दिवसीय ‘‘जन स्वास्थ्य के लिये योग’’ विषय पर अन्तर्राष्ट्रीय शोध कार्यशाला, (कांफ्रेस) का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन Art of Living के परमाध्यक्ष विश्वविख्यात योग मर्मज्ञ श्री श्री रविशंकर जी महाराज ने किया तथा समापन पर गोवा राज्य की माननीय राज्यपाल महामहिम मैडम मृदुला सिन्हा जी ने किया। आयुष मंत्री श्री श्रीपद यसो नायक जी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यशाला में लगभग 60 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। डाॅ. नागेन्द्र, डाॅ.…

गोवा। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के कार्यक्रमों की श्रंखला में आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 2 दिवसीय ‘‘जन स्वास्थ्य के लिये योग’’ विषय पर अन्तर्राष्ट्रीय शोध कार्यशाला, (कांफ्रेस) का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन Art of Living के परमाध्यक्ष विश्वविख्यात योग मर्मज्ञ श्री श्री रविशंकर जी महाराज ने किया तथा समापन पर गोवा राज्य की माननीय राज्यपाल महामहिम मैडम मृदुला सिन्हा जी ने किया। आयुष मंत्री श्री श्रीपद यसो नायक जी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यशाला में लगभग 60 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। डाॅ. नागेन्द्र, डाॅ. बसवरेड्डी, डाॅ. ईश्वर आचार्य के निर्देशन में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग सम्मेलन में डाॅ. जयदीप आर्य जी को आयुष मंत्रालय द्वारा शोध पत्र वाचन के लिये आमन्त्रित किया गया था। इस अवसर पर डाॅ. जयदीप आर्य (BAMS, Msc Yoga Therapy, MD- Accupunture) ने टाईप-2 डायबिटीज पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। शोध पत्र में पाया गया कि परम श्रद्धेय स्वामी रामदेव जी महाराज एवं परम पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज द्वारा निर्दिष्ट विभिन्न आसन प्राणायाम ध्यान की क्रियाओं के आधार पर Diabeties-Type-2 Protocol के नियमित अभ्यास से Diabetes मरीज जहां पूर्णतः रोग मुक्त हो सकते हैं।

वहीं Chrome Diabetic मरीज अपने शुगर Level का बहुत जिम्मेदारी से प्रबन्धन केवल योग की क्रियाओं के अभ्यास से ही कर सकते हैं। उन्हें दवामुक्त अवस्था में भी लाया जा सकता है। इस शोध पत्र लिए CCRYN के निर्देशक डाॅ0 ईश्वर आचार्य एवं उपसभापति कैवल्यधाम के श्री सुबोध तिवारी ने डाॅ. जयदीप आर्य जी को सम्मानित किया।

About The Author: स्वदेश स्वाभिमान