स्वदेश स्वाभिमान - Swadesh Swabhiman

आशीर्वाद: संत समागम में पहुंचे श्रद्धेय स्वामी जी महाराज

नोखा (राजस्थान)। सीलवा में चल रही राम कथा में संत समागम में योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज का आशीर्वादा प्राप्त हुआ। उन्होंने प्रवचन के साथ यौगिक क्रियाएं कर नियमित रूप से योग करने का संकल्प भी दिलाया। श्रद्धेय स्वामी जी महाराज ने कहा कि जिस काम को करने से आत्मा मना करे, उसे कभी नहीं करना चाहिए। धर्म के मार्ग से कभी नहीं डिगना चाहिए, जितना हो सके अपने ज्ञान, सामथ्र्य से लोगों का भला करना चाहिए। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम से एक बात सीखो कि हमें मर्यादा का कभी…

नोखा (राजस्थान)। सीलवा में चल रही राम कथा में संत समागम में योगर्षि स्वामी रामदेव जी महाराज का आशीर्वादा प्राप्त हुआ। उन्होंने प्रवचन के साथ यौगिक क्रियाएं कर नियमित रूप से योग करने का संकल्प भी दिलाया। श्रद्धेय स्वामी जी महाराज ने कहा कि जिस काम को करने से आत्मा मना करे, उसे कभी नहीं करना चाहिए। धर्म के मार्ग से कभी नहीं डिगना चाहिए, जितना हो सके अपने ज्ञान, सामथ्र्य से लोगों का भला करना चाहिए। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम से एक बात सीखो कि हमें मर्यादा का कभी अतिक्रमण नहीं करना चाहिए। मर्यादित होकर जीवन जीओगे, तो जीवन में कभी कठिनाई नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि आजकल लोग तनाव, अनिद्रा, चिड़चिड़ापन सहित शरीर में कई तरह के रोगों से पीड़ित हैं।

About The Author: स्वदेश स्वाभिमान