स्वदेश स्वाभिमान - Swadesh Swabhiman

भाई राजीव दीक्षित जी को सम्पूर्ण संगठन की ओर से श्रद्धांजलि

भारत स्वाभिमान के अभियान की सफलता 100ः निश्चित है। *भाई राजीव जी ने स्वदेश व स्वदेशी के स्वाभिमान के लिए जीवन जिया स्व.राजीव भाई की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि -पू.स्वामी जी महाराज ‘भारत स्वाभिमान’ का जो अभियान जो अपने भारत में परम पूज्यनीय स्वामी रामदेव जी महाराज के नेतृत्व में जो शुरू हुआ है, यह अभियान भारत की दशा को और दिशा को ठीक करने वाला है, भारत की गरीबी, भारत की भुखमरी, भारत को बेरोजगारी, भारत के किसानों की बेबसी, भारत के मजदूरों की लाचारी, हमारे देश की महिलाओं-बहनों…

भारत स्वाभिमान के अभियान की सफलता 100ः निश्चित है।

*भाई राजीव जी ने स्वदेश व स्वदेशी के स्वाभिमान के लिए जीवन जिया स्व.राजीव भाई की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि -पू.स्वामी जी महाराज

‘भारत स्वाभिमान’ का जो अभियान जो अपने भारत में परम पूज्यनीय स्वामी रामदेव जी महाराज के नेतृत्व में जो शुरू हुआ है, यह अभियान भारत की दशा को और दिशा को ठीक करने वाला है, भारत की गरीबी, भारत की भुखमरी, भारत को बेरोजगारी, भारत के किसानों की बेबसी, भारत के मजदूरों की लाचारी, हमारे देश की महिलाओं-बहनों पर होने वाले अत्याचार, हमारी माताओं-बहनों की लुटने वाली इज्जत ये तो गम्भीर प्रश्न पैदा हुए हैं हमारे देश में, इन प्रश्नों का समाधान ढूढ़ने का प्रयास है यह ‘भारत स्वाभिमान’ का अभियान और इस अभियान की सफलता 100 प्रतिशत निश्चित है, यह अभियान पूरी तरह से सफल होगा।

मैं निवेदन करता हूँ कि इस लड़ाई में आप हमारे साथ लगिये, यह लड़ाई शुरू हुई है, ‘भारत स्वाभिमान’ के नाम से और इस लड़ाई की कमान एक संन्यासी के हाथ में है, जिनका नाम है परम पूज्यनीय स्वामी रामदेव जी महाराज हमारे देश में जिन आंदोलनों ने संन्यासियों को नेतृत्व दिया है, वो सब आन्दोलन सफल हुये हैं, मतलब भारत मंे संन्यासियों ने जब-जब संकल्प किया है, संकल्प पूरा हुआ है…. -भाई राजीव दीक्षित जी, पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार

About The Author: स्वदेश स्वाभिमान