पतंजलि योग समिति के तत्त्वावधान में रिजर्व पुलिस ग्राऊंड में योग शिविर
पणिकोईली, जाजपुर (ओडिशा)। पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में पाणिकोईली थाना के तरफ से चल रहे निःशुल्क योग शिविर जिला रिजर्व पुलिस ग्राउण्ड में सम्पन्न हुआ।
पुलिस युवा भारत के राज्य प्रभारी भाई पिताम्बर साहू प्रशिक्षक के रूप में योग प्रशिक्षण प्रदान किया। थाना अधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में चल रहे इस योग शिविर में अधिकक्षक अक्षयदास व दमखल अधिकारी सदा शिव शेट्ठी ने योग प्रशिक्षण में भाग लिया। जिसमें कपाल भाति, अनुलोम- विलोम, भ्रांमरी, का विशेष आसन के लाभ बताये गये।