रेवाड़ी (हरियाणा)। भारत स्वाभिमान न्यास व पतंजलि योग समिति द्वारा युवा स्वावलम्बन शिविर का आयोजन सनग्लो इंटरनेशनल स्कूल में किया जा रहा है। शिविर के दूसरे दिन पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी दयाराम आर्य ने मंत्रोच्चारण के साथ प्रातः के योग सत्र का शुभारम्भ किया। जिला योगशिक्षक विनोद कुमार ने शिविर प्रतिभागियों को सूर्य नमस्कार, दंड बैठक व योगाभ्यास करवाया। महिला समिति जिला प्रभारी कांता व संगठन मंत्री गीता ने युवा प्रतिभागियों को प्राणायाम का अभ्यास कराया। उन्होंने मुख्यतः भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्र्रामरी, उद्गीत, प्रणव का अभ्यास कराया।
गंगायचा अहीर में आयोजित योग कक्षाओं में भी बच्चों को योगाभ्यास कराया गया। युवा भारत राज्य प्रभारी प्रदीप जी ने बताया कि प्रदेश भर में एक लाख से अधिक योग कक्षाएं लगाई जा रही हैं। प्रो. अनिरुद्ध जी ने युवाओं को नशा, अंधविश्वास से दूर रहकर योग व स्वदेशी को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर तहसील प्रभारी रामनिवास आर्य, महिपाल, अमरसिंह, कैप्टन महासिंह, श्याम सुन्दर, दयानन्द आर्य, देवेंद्र कुमार, शोभा, अंतिमा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। -साभारः जालंधर सवेरा टाइम्स