प्रशिक्षण शिविर: पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
बेतिया (बिहार)। पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड देशभक्त एवं बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान कर रहा है। इस कड़ी में बेतिया प्रखंड के बरवते सेना पंचायत के संत कबीर मठ में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण शिविर के समापन के मौके पर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी भाई पवन जी ने बताया कि अब बेरोजगार एवं कर्मठ युवाओं को पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड रोजगार का अवसर प्रदान किया है, जिसमें युवा वर्ग पतंजलि के आर्थिक लाभ के साथ पारमार्थिक लाभ भी ले सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि पतंजलि द्वारा अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर भारत को आध्यात्मिक के साथ-साथ स्वदेशी अभियान देश को आर्थिक रूप से शक्तिशाली बनाया गया। इस शिविर में पतंजलि योगपीठ से प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की ओर से विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई। जिसमें सेल्समैन, जिला कोआॅर्डिनेटर के रूप में रवि कुमार, योग शिक्षक के रूप में चंदन, पतंजलि की सेवाएं व स्वदेशी के संदर्भ में वरिष्ठ राज्य प्रभारी अजीत कुमार, पतंजलि आयुर्वेद के उत्पादों के विषय में एसओ वेद प्रकाश कुमार एवं संजीव तिवारी आदि ने प्रशिक्षण प्रदान किया। -साभार: जागरण