जालंधर (पंजाब)। युवाओं को स्वावलंबन देने व स्वदेशी के अभियान को घर-घर तक पहुँचाने के उद्देश्य से जिला जालंधर वात्सल्य योग ग्राम से चल रहे 5 दिवसीय युवा स्वावलम्बन शिविर के अंतिम दिन भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी राजेन्द्र शिंगारी ने प्रतिभागियों को ध्यान एवं व्यवहार काल के योग एवं संस्थान के सेवा कार्यों की जानकारी दी। योग, आयुर्वेद व स्वदेशी के प्रति जन-जागरूक किया एवं गौ संवर्द्धन पर भी मार्गदर्शन किया। इसके उपरान्त मुख्यालय हरिद्वार से आई सेल्स टीम एएसएम गिरीश जी, अविनाश चंद्र की उपस्थिति में सेल्स विषय एवं राजेंद्र जी की उपस्थिति में मौखिक एवं लिखित परीक्षा योग, आयुर्वेद एवं स्वदेशी विषय से संबंधित सम्पन्न हुई। सभी प्रतिभागियों को स्वदेशी से समृद्ध-भारत का संकल्प दिलाया। शिविर की व्यवस्था में जिला प्रभारी स्वाभिमान धीरज भगत, सह प्रभारी भारत स्वाभिमान मानसिंह, जिला युवा प्रभारी अभिषेक, अमिता भी शामिल थे। -साभारः जालंधर
स्वदेशी से दिलाया समृद्ध भारत का संकल्प
जालंधर (पंजाब)। युवाओं को स्वावलंबन देने व स्वदेशी के अभियान को घर-घर तक पहुँचाने के उद्देश्य से जिला जालंधर वात्सल्य योग ग्राम से चल रहे 5 दिवसीय युवा स्वावलम्बन शिविर के अंतिम दिन भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी राजेन्द्र शिंगारी ने प्रतिभागियों को ध्यान एवं व्यवहार काल के योग एवं संस्थान के सेवा कार्यों की जानकारी दी। योग, आयुर्वेद व स्वदेशी के प्रति जन-जागरूक किया एवं गौ संवर्द्धन पर भी मार्गदर्शन किया। इसके उपरान्त मुख्यालय हरिद्वार से आई सेल्स टीम एएसएम गिरीश जी, अविनाश चंद्र की उपस्थिति में सेल्स विषय…