गुरु हमें अंधकार से प्रकाश की ओर, असत्य से सत्य की ओर तथा अज्ञान से ज्ञान की ओर ले जाता है…
श्रीगंगानगर (राजस्थान)। महिला पतंजलि योग समिति द्वारा गुरु पूर्णिमा पर्व पंचवटी वाटिका में हर्षोल्लास के साथ श्रद्धापूर्वक मनाया गया। जिला प्रभारी रंजना छाबड़ा ने बताया कि महिला पतंजलि योग समिति की सभी सदस्य बहनों ने संयुक्त रूप से गुरु पूजा, आरती एव भजन कीर्तन किये तथा गुरु की महिमा का गुणगान किया। रंजना छाबड़ा ने कहा कि गुरु का जीवन में विशेष महत्त्व होता है। गुरु हमें अंधकार से प्रकाश की ओर, असत्य से सत्य की ओर तथा अज्ञान से ज्ञान की ओर ले जाते हैं तथा हमारे जीवन को आनन्दमयी बनाते हैं। बहन रंजना जी ने जानकारी दी कि पंचवटी वाटिका में श्रीमती स्नेहलता द्वारा नियमित योग कक्षा का संचालन किया जा रहा है, जिसमें पुष्पिता मण्डल द्वारा उनका सहयोग किया जाता है। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ पुष्पिता मण्डल एवं सनत मण्डल द्वारा इन्दिरा वाटिका मंे भी गत एक वर्ष से प्रतिदिन प्रातः 6 से 7 बजे तक नियमित योग कक्षा का संचालन किया जा रहा है। जिसमें योग, आयुर्वेद व स्वदेशी विस्तार पर भी चर्चा होती है।