स्वदेश स्वाभिमान - Swadesh Swabhiman

जिला प्रशासन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया

शिलचर (असम)। देश के सभी राज्यों के साथ शिलचर में भी काछाड़ जिला प्रशासन के तत्वावधान में चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का आरम्भ हुआ। इस अवसर पर प्रातः 5.30 बजे से योग में भाग लेने वाली प्रतिभागी शिलचर इंडिया क्लब इण्डोर स्टेडियम में आकर अपना अपना पंजीकरण कराने लगे। इंडिया क्लब स्टेडियम में मंचासीन अतिथियों का स्वागत व उद्घाटन समारोह प्रारम्भ हुआ। मंचासीन अतिथियों में काछाड़ के जिलाधिकारी डाॅ. एस लक्ष्मणन के अलावा पूर्व मंत्री कवीन्द्र पुरकायस्थ, सुकुमार नाथ, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक सुदीप ज्योति जी उपस्थित थे। जिलाध्किारी…

शिलचर (असम)। देश के सभी राज्यों के साथ शिलचर में भी काछाड़ जिला प्रशासन के तत्वावधान में चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का आरम्भ हुआ। इस अवसर पर प्रातः 5.30 बजे से योग में भाग लेने वाली प्रतिभागी शिलचर इंडिया क्लब इण्डोर स्टेडियम में आकर अपना अपना पंजीकरण कराने लगे। इंडिया क्लब स्टेडियम में मंचासीन अतिथियों का स्वागत व उद्घाटन समारोह प्रारम्भ हुआ। मंचासीन अतिथियों में काछाड़ के जिलाधिकारी डाॅ. एस लक्ष्मणन के अलावा पूर्व मंत्री कवीन्द्र पुरकायस्थ, सुकुमार नाथ, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक सुदीप ज्योति जी उपस्थित थे। जिलाध्किारी ने जीवन में योग के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए इसकी कितनी महत् आवश्यक है एक स्वस्थ जीवन हेतु इस पर प्रकाश डाला। पूर्व मंत्री श्री कवीन्द्र पुरकायस्थ जी ने भी योग की उपयोगिता पर अपना महत्पूर्ण विचार प्रकट किया। तत्पश्चात् एक घंटा योग प्रदर्शन का कार्यक्रम पतंजलि योग समिति काछाड़ के अध्यक्ष सुकुमार नाथ के संचालन में हुआ। कार्यक्रम के मध्य में असम के कैबिनेट मंत्री परिमल शुक्ल वैद्य तथा शिलचर के विधायक दिलीप कुमार पाल उपस्थित हुए। एक घंटा योगाभ्यास के कार्यक्रम में क्रम से योग-व्यायाम कराया गया, जिसमें सर्वप्रथम प्रार्थना, ग्रीवामुद्रा, स्कंध संचालन, कटिचक्रासन, त्रिकोणासन, उत्कटासन, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, दंडासन, भद्रासन, वज्रासन, अधिउष्ट्रासन, उष्ट्रासन, शशकासन, वक्रासन, मंडुकासन कराया गया। -साभारः अमर उजाला

About The Author: स्वदेश स्वाभिमान