हरिद्वार। मध्य प्रदेश के मंदसौर की घटना पर श्रद्धेय स्वामी जी महाराज ने कहा कि दुराचार व व्यभिचार को जिन चीजों से बढ़ावा मिलता है चाहे वह सोशल मीडिया, फिल्मों सीरियल अथवा यू-ट्यूब इत्यादि के माध्यम से नारी को मात्र भोग की वस्तु कहकर महिमामंडित किया जाता है उस पर रोक लगानी चाहिए। योग और अध्यात्म की शिक्षा स्कूलों से लेकर विश्वविद्यालयों तक हो जिससे सदाचार बढ़े तथा व्यक्ति का मन व आत्मा पवित्र हो। मंदसौर की सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान जी ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने एक विधेयक पारित कर मासूम बिटिया से दुराचार करने वाले को फांसी की सजा का प्रावधान किया है। फास्ट टैªक कोर्ट में मामले की सुनवाई निश्चित समय सीमा में हो। पीड़िता मध्य प्रदेश की और मेरी बेटी है। हमारा प्रयास रहेगा कि उसका भावी जीवन इस घटना से प्रभावित न हो।
दुराचार जैसी घटनाओं के महिमा मण्डन पर लगे रोक: स्वामी जी
हरिद्वार। मध्य प्रदेश के मंदसौर की घटना पर श्रद्धेय स्वामी जी महाराज ने कहा कि दुराचार व व्यभिचार को जिन चीजों से बढ़ावा मिलता है चाहे वह सोशल मीडिया, फिल्मों सीरियल अथवा यू-ट्यूब इत्यादि के माध्यम से नारी को मात्र भोग की वस्तु कहकर महिमामंडित किया जाता है उस पर रोक लगानी चाहिए। योग और अध्यात्म की शिक्षा स्कूलों से लेकर विश्वविद्यालयों तक हो जिससे सदाचार बढ़े तथा व्यक्ति का मन व आत्मा पवित्र हो। मंदसौर की सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान जी ने कहा कि…